Saffron – केसर
Category : Adbhut Jeevan , Arogya - आरोग्य
केसर से भगाए बीमारी
““““““““““
केसर उपयोग की जाने वाली एक बेहतरीन दवा है। इसका स्वभाव गर्म होता है। इसलिए औषधि के रूप में 250 मिलिग्राम व खाद्य के रूप में 100 मिलिग्राम से अधिक मात्रा में इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती। यह एक कामशक्ति बढ़ाने वाला रसायन है। महिलाओं की कुछ बीमारियों में यह रामबाण साबित होता है। बच्चे के जन्म के बाद गर्भाशय की सफाई के लिए कुछ दिनों तक इसका नियमित सेवन करना बहुत अच्छा रहता है। माहवारी के दौरान दर्द, अनियमितता व गड़बड़ी से निजात के लिए यह एक अच्छी औषधि है। मासिक धर्म साफ लाने वाली, गर्भाशय व योनि संकोचन जैसे रोगों को भी दूर करती है।
केसर त्वचा को सुंदर व निखरा बनाती है। यह शरीर को मजबूत बनाती है। लो ब्लडप्रेशर में ये एक बेहतरीन दवा है। अगर ज्यादा सर्दी-खांसी हो रही हो तो केसर दी जाती है क्योंकि ये कफ का नाश करने वाली औषधि है। मन को प्रसन्न करने वाली रंगीन और सुगन्धित करने वाली होती है।
अगर सर्दी लग गई हो तो रात्रि में एक गिलास दूध में एक चुटकी केसर और एक चम्मच शहद डालकर यदि मरीज को पिलाया जाए तो उसे अच्छी नींद आती है। त्वचा रोग होने पर खरोंच और जख्मों पर केसर लगाने से जख्म जल्दी भरते हैं।
शिशुओं को अगर सर्दी जकड़ ले और नाक बंद हो जाये तो मां के दूध में केसर मिलाकर उसके माथे और नाक पर मला जाये तो सर्दी का प्रकोप कम होता है और उसे आराम मिलता है।
गंजे लोगों के लिए तो यह संजीवनी बूटी की तरह कारगर है। जिनके बाल बीच से उड़ जाते हैं, उन्हें थोड़ी सी मुलहठी को दूध में पीस लेना चाहिए। उसमें चुटकी भर केसर डाल कर उसका पेस्ट बनाकर सोते समय सिर में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।
रूसी की समस्या हो या फिर बाल झड़ रहे हों, पुरूषों में वीर्य शक्ति बढ़ाने हेतु शहद, बादाम और केसर लेने से फायदा होता है। पेट संबंधित बीमारियों के इलाज में केसर बहुत फायदेमंद है।
बदहजमी, पेट-दर्द व पेट में मरोड़ आदि हाजमे से संबंधित शिकायतों में केसर का सेवन करने से फायदा होता है।सिर दर्द को दूर करने के लिए केसर का उपयोग किया जा सकता है। सिर दर्द होने पर चंदन और केसर को मिलाकर सिर पर इसका लेप लगाने से सिर दर्द में राहत मिलती है। यह ऐंठन दूर करता है|
कैसे पहचाने असली केसर
““““““““““““
असली केसर की पहचान करना बेहद आसान है, सबसे पहले असली केसर पानी में पूरी तरह से घुल जाता है। दूसरा तरीका है असली केसर को अगर आप गीले कपड़े में रगड़ेगें तो वो पीला रंग छोड़ेगा जबकि नकली केसर है तो शुरुआत में वो लाल रंग छोड़ेगा बाद में पीला।
केसर का उपयोग
““““““““
- केसर का प्रयोग कई जगहों में होता है जैसे अगर आपको ठंड की वजह से कफ की दिक्कत है या आप दिल की बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो केसर काफी फायदा करता है।
- पान, मसाले में भी खुशबू के लिए केसर का प्रयोग किया जाता है। केसर को लोग दूध के साथ मिलाकर पीते हैं जिससे यौनशक्ति बढ़ने और त्वचा का रंग गोरा होता है। केसर महिलाओं के लिए भी काफी फायदा करता है इससे उनका मासिक धर्म भी साफ होता है।.
- केसर ल्यूकोरिया एवं हिस्टीरिया से पीड़ित महिला को काफी फायदा करता है, ऐसा माना जाता है कि केसर से मिला दूध अगर किसी भी नवजात शिशु के जन्म से पूर्व उसकी मां को दिया जाए तो शिशु गोरा पैदा होता है।
- अगर आपके कहीं चोट लग गई हो या फिर त्वचा जल गई हो तो केसर का लेप लगाने से वहां काफी आराम मिलता है।
- केसर को चंदन के साथ मिलाकर माथे पर लगाने से आखों और दिमाग को ठंडक मिलती है और शरीर में स्फूर्ती रहती है।
#OmTtSt
As shared by Mr. Rajiw Dikshit on facebook
1 Comment
R.Tandon
25th January 2016 at 3:27 pmnice