प्यार मांगो सब मिल जायेगा……

  • 0

प्यार मांगो सब मिल जायेगा……

एक महिला अपने घर से बाहर निकली, तो अपने यहाँ तीन बूढ़े आदमी बैठे देखे. वो उनके पास गयी और बोली ,
” मैं आपको नहीं जानती , लेकिन शायद आप लोगों को भूख लगी होगी? आप घर के अन्दर चलकर कुछ खा लीजिये. “

लेकिन उन तीनों ने यह कहकर मना कर दिया कि हम तीनों एक साथ आपके घर नहीं आ सकते. इसका कारण पूछने पर उनमे से एक बूढ़े ने बताना शुरू किया , ” हममे से एक पैसा, दूसरा सफलता और तीसरा प्यार है. अब आप अपने घरवालों से जाकर चर्चा कर लो कि वे हम तीनों में किसे अपने घर बुलाना चाहेंगे.”

महिला घर के भीतर गयी और परिवार के सदस्यों से चर्चा की. किसी ने पैसा, किसी ने सफलता और किसी ने प्यार को निमंत्रित करने के लिए कहा. आखिर कर तै हुआ कि प्यार को ही घर में बुलाया जाए.

महिला बाहर आई और और प्यार को अन्दर आने के लिए कहा. लेकिन यह क्या, प्यार के साथ साथ सफलता और पैसा भी अन्दर आने लगे.
महिला ने कहा,” मैंने तो सिर्फ प्यार को घर में आने को कहा है, फिर आप तीनों एक साथ क्यों आ रहे हैं ?”

तीनों बूढों ने एक साथ कहा कि अगर तुमने पैसा या सफलता में से किसी एक को बुलाया होता तो बाकी दो बाहर ही रह जाते. मगर तुमने प्यार को बुलाया, इसी लिए जहाँ सबके लिए प्यार होगा, वहां पैसा और सफलता अपने आप ही चले आयेंगे…

#OmTtSt


About Author

Aadi

Community Catalyst Happiness Coach Life Skill / Leadership Skill Master Trainer

Leave a Reply